*मधुमेह*

*यह रोग उन लोगों को अधिक होता है जो हमेशा बैठे रहते हैं और कोई शारीरिक काम नहीं करते हैं । इससे शरीर में इन्सुलिन हार्मोन की कमी हो जाती है । इस दशा में जब लोग खाने के साथ शक्कर खाते हैं , वह सही से पच नहीं पाता , इसके कारण पेशाब के साथ चीनी भी बाहर निकल जाती है । मधुमेह रोग में रोगी को बार - बार पेशाब आता रहता है जिसके कारण रात को सोते - सोते उसे पेशाब करने के लिए कई बार उठना पड़ता है । रोगी को बार - बार प्यास लगती रहती है । लेकिन पानी पीने के बाद भी रोगी का मुंह सूखा हुआ रहता है । रोगी का वजन दिन पर दिन कम होता जाता है रोगी को आंखों से कम दिखाई देने लगता है*

*मधुमेह का घरेलू इलाज :*

*1 - मेथी से मधुमेह का इलाज - 5 ग्राम मेथी के दाने एक कप में पानी भरकर , उसमें डालकर रखें । सुबह उसी पानी में मेथी को पीसकर सेवन करने से खून में शर्करा का मिलना बन्द हो जाता है*

*2 - करेला से मधुमेह का इलाज - 5 मिलीलीटर करेले का रस रोजाना पीने से मधुमेह रोग में लाभ होता है*

*3 - आंवला से मधुमेह का इलाज - 10 ग्राम मिलीलीटर आंवले का रस , 1 ग्राम हल्दी और 5 ग्राम शहद मिलाकर सेवन करने से मधुमेह में लाभ होता है ।*

*4 - गिलोय से मधुमेह का इलाज - 40 मिलीलीटर हरी गिलोय का रस , 6 ग्राम पाषाण भेद का रस और 6 ग्राम शहद को मिलाकर 1 महीने तक पीने से मधुमेह रोग मिट जाता है*


टिप्पणियाँ