अगर परेशान है नस चढ़ने से तो करें ये उपाय

अगर है परेशान नस चढ़ने से तो करें यह उपाय
================================
लोगों के शरीर में किसी ना किसी हिस्से में नस चढ़ जाती है जिससे कि उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह परेशानी हमेशा पैरों,बाजू और टांगों में देखने को मिलती है आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय जिससे आपको नस चढ़ने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है-

1 अगर आपके पैर की नस चढ़ गई है तो रात को सोते समय तकिए के ऊपर पैर रखकर सोए ऐसा करने से नस उतर जाती है और आपको दर्द से भी राहत मिलती है|

2 अगर नस चढ़ जाए तो बर्फ का एक टुकड़ा लेकर बर्फ को उस हिस्से पर लगाएं जहां आप की नस चढ़ी है बर्फ की मसाज करने से आपकी नस उतर जाती है|

3 अपने खान पान का ध्यान रखें क्योंकि शरीर में कमजोरी आने से भी नस चढ़ जाती है इसलिए किशमिश अखरोट और बादाम का सेवन जरूर करें|

4 अगर आपकी पैर की नस चढ़ जाए तो उसके विपरीत कान के नीचे वाले हिस्से को जोर से दबाओ इससे कुछ ही क्षणों में दर्द खत्म हो जाएगा और नस भी उतर जाएगी|

5 केले का सेवन करने से भी नस उतर जाती है क्योंकि केले में पोटेशियम होता है इससे ना केवल नस चढ़ने की बल्कि शरीर की अन्य बीमारियों से भी आपको राहत मिलती है दो केले का सेवन आपको जरूर करना चाहिए|

6 जिस पैर की नस चढ़ी हो उस पैर की हाथ की बीच की उंगली को नाखून के नीचे वाले हिस्से को दबाए इससे जिस पैर में आपके नस चढ़ी होगी वह चुटकियों में उतर जाएगी|


टिप्पणियाँ